Connect with us
Uttarakhand board Exam 2022
सांकेतिक फोटो Uttarakhand board Exam 2022

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा होगी 28 मार्च से, नकल रोकने के लिए विशेष दल हुआ तैयार

Uttarakhand board Exam 2022: बनाए गए 21 न‌ए परीक्षा केंद्र, इस बार 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील केंद्र किए गए हैं घोषित…

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होने जा रही है। बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें से इस साल 21 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताते चलें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा नकल को रोकने के लिए राज्य मंडल और जिला स्तर पर सचल दल बनाए गए हैं।  इसके साथ ही अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को लेकर इस बार 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं।
(Uttarakhand board Exam 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव देखिए शेड्यूल

जैसा कि विदित है 28 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि सभी केंद्रों में बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था की पूर्ण रूप से की जाए। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार कुछ केंद्रों में मिट्टी का तेल भी उपलब्ध कराया जाए। अपर शिक्षा निदेशक के अनुसार परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए हैं। बताते चलें कि राज्य स्तर के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में सचल दलों का गठन किया गया हैं। वहीं इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में भी जनपद स्तर पर सचल दलो का गठन किया गया है।
(Uttarakhand board Exam 2022)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के स्कूलों में अब फिर से मिलेगा पका हुआ खाना, मिड डे मील शुरू करने के आदेश जारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!