राज्य आंदोलन के लिए पहाड़ी लोगों की शहादत पर अभिषेक भट्ट बनाएंगे “उत्तराखंड आंदोलन फाइल्स”
Published on
By
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ न केवल ब्लाकबस्टर साबित हो रही है बल्कि लोगों के दिलों को भी छू रही है। बात अगर उत्तराखण्ड की करें तो अलग राज्य आंदोलन के दौरान यहां भी ऐसा ही कुछ नरसंहार देखने को मिला था। 90 के दशक में कश्मीर की तरह ही उत्तराखंड में घटित हुए घटनाक्रम से हर कोई वाकिफ तो है परंतु यहां भी सत्य को छुपाने का बेइंतहा प्रयास किया गया है यही कारण है कि मुजफ्फरनगर कांड, मसूरी कांड, खटीमा कांड के आरोपियों को अब तक सजा नहीं मिल पाई है। द कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर ही अब इन घटनाओं को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की जा रही है। जी हां.. देहरादून निवासी युवा फिल्मकार अभिषेक भट्ट फिल्म ‘उत्तराखंड आंदोलन फाइल्स’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन फाइल्स फिल्म का नाम और सारे कॉपीराइट्स का रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है।
(Uttarakhand Andolan Files)
यह भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स में अपने शानदार अभिनय से छा गया उत्तराखण्ड का तन्मय, निभाई है अब्दुल की भूमिका
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजधानी देहरादून निवासी युवा फिल्मकार उत्तराखंड आंदोलन पर ‘उत्तराखंड आंदोलन फाइल्स’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में उत्तराखण्ड आंदोलन से जुड़ी सभी घटनाओं को बारीकी से समावेशित किया जाएगा। उनकी यही कोशिश रहेगी कि गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों, विधवा हुई महिलाओं एवं उस खौफनाक मंजर से गुजरी राज्य की महिला शक्ति के दुखों को ज्यों का त्यों पर्दे पर उतारा जाए। इसके लिए अब वह उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी हर घटना और उस समय की परिस्थितियों का अध्ययन करने के साथ ही उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े सभी आंदोलनकारियों से भी जानकारी ले रहे हैं। बता दें कि देहरादून के एक कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करने वाले अभिषेक अभी तक दो सुपरहिट वेब सीरीज भी बना चुके हैं।
(Uttarakhand Andolan Files)
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर कांड: उत्तराखंड याद रखेगा उनकी शहादत,आज 27 साल हो गए शहीदों की कुर्बानी को
गढ़वाली कविता:- भूमि जिथे हम छों पुंजदा….abhinav dhuliya poem भूमि जिथे हम छों पुंजदा; देवभूमि जिथे...
कुमाऊंनी कविता- भेट ने रेये यो दिन यो मास…….sudhanshu sah poem भेट ने रेये यो दिन...
कुमाऊंनी कविता- म्यर पहाड़ आज इतु ह्याव किलें हैगो?…..sumit joshi ‘writer’ poem दाज्यू म्यर पहाड़ आज...
कुमाऊंनी कविता- पहाड़क हिसाब….Kavita kaira poem जिंदगी में एक किताब लिखुल उमे कुछ अपुण सार पहाड़क...
Champawat marriage accident today: वाहन को पास देने के चक्कर में हुआ हादसा, कई बाराती चोटिल…....
Bhajan Rana Saif Ali Khan: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की जान बचाने वाले ऑटो चालक...