Haldwani Trafic Route Plan: फिर बदला ट्रैफिक रूट प्लान, 26 मार्च से होगा लागू..
हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। काठगोदाम में स्थित कलसिया पुल के निर्माण कार्य के चलते यातायात पुलिस द्वारा एक बार फिर ट्रैफिक प्लान बदला गया है। बताया गया है कि यह ट्रेफिक प्लान आगामी 26 मार्च से लागू होगा। जिसका प्रयोग वाहन चालकों द्वारा हर हाल में किया जाएगा। आइए जानते हैं नए ट्रेफिक प्लान के बारे में:-
(Haldwani Trafic Route Plan)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक प्लान, कल से होगा लागू, निकलने से पहले जरूर देख लें
1) बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा, गन्नास सेंटर, पंचायतघर, आर0टी0ओ0 रोड, हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा की ओर रवाना होंगे।
2) रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड , हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा की ओर जाएंगे।
3) सभी बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा, हनुमान मंदिर, आर0टी0ओ0 रोड ,पंचायत घर ,मोतीनगर, तीनपानी से होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
4) मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है। इसके अतिरिक्त ये सभी वाहन गोला रोड पर पार्क किये जायेंगे।
5) सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर पार्क होंगे।
(Haldwani Trafic Route Plan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए लिए जारी हुआ नया रूट प्लान, अच्छे से देख लें