Connect with us

अल्मोड़ा

उत्तराखंड: राजकीय स्कूल की शिक्षिका मीना जोशी को मिली 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप

देवभूमि उत्तराखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है और इसमें कोई संदेह भी नहीं आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल की ऐसी शिक्षिका से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनको 1 लाख रूपये की स्कॉलरशिप मिली है। जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के धौलादेवी विकासखंड के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल चौसाला  की शिक्षिका मीना जोशी की जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से वोडाफोन फाउंडेशन की वित्त पोषित और आईपीई ग्लोबल सेंटर द्वारा संचालित कार्यक्रम मे 1लाख की स्कॉलरशिप हासिल की है। बता दें कि शिक्षिका मीना जोशी अल्मोड़ा के रानीधारा में रहती है। बताते चलें कि वर्तमान में मीना जोशी अल्मोड़ा के धौलादेवी विकासखंड क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मे तैनात हैं।

मीना जोशी ने छात्र छात्राओं के लिए विशेष कार्य एवं अभिनव का प्रयोग करके उनको पढ़ाई के लिए उत्साहित किया है। मीना जोशी एक शिक्षिका होने के साथ ही लेखिका भी है। बता दें कि मीना जोशी छात्र-छात्राओं में काफी लोकप्रिय भी हैं। बताते चलें कि मीना जोशी हमेशा ही छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रयोग भी करती रहती है। मीना जोशी को छात्र छात्राओं के लिए इस सराहनीय कार्य के लिए जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। मीना जोशी का कहना है कि उनको यह स्कॉलरशिप राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य एवं इंटरव्यू देने के पश्चात हासिल हुई है। वाकई में ऐसी शिक्षिकाएं समाज में अन्य शिक्षिकाओं के लिए भी एक मिसाल बनती हैं।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!