CM Pushkar Dhami Mother: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की बुजुर्ग मां चेकअप कराने के लिए स्वयं पहुंची अस्पताल
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां उन सभी नौकरशाहों के लिए एक मिसाल हैं जो अपने पद को इतना विशिष्ट समझ लेते हैं कि उसका दुरुपयोग करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी की मां आम लोगों की तरह ही चिकित्सा परामर्श के लिए स्वयं डॉक्टरों के पास जाती हैं। जबकि प्रोटोकॉल के अंतर्गत डॉक्टर चेकअप करने के लिए उनके आवास पर पहुंच सकते हैं। इसके बावजूद भी वह इसका लाभ नहीं लेती हैं। मुख्यमंत्री धामी के परिवार के हर सदस्य का रहन-सहन आम आदमी की तरह ही है। बता दे कि मुख्यमंत्री धामी की मां पिछले दिनों उनकी बड़ी बहन के साथ जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल से चिकित्सा परामर्श लेने के लिए सीएमआई नर्सिंग होम खुद पहुंचीं थी। जिसके बाद वहां उपस्थित लोग उनकी सहजता को देख चकित हो गए थे।(CM Pushkar Dhami Mother) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: डॉ निधि उनियाल मामले में अस्पताल चिकित्सकों का ऐलान नहीं जाएंगे अफसरों के घर
गौरतलब है कि राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल की वरिष्ठ फिजिशियन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.निधि उनियाल ने अपने बयान में कहा कि सचिव पंकज पांडे की पत्नी की तबीयत जांचने के लिए उन्हें सचिव के घर जाने को कहा गया था। सचिव के आवास पहुंचने के बाद उन्हें याद आया कि वह बीपी उपकरण कार में ही भूल गई हैं। जिसके बाद सचिव की पत्नी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया इतना ही नहीं वापस दून अस्पताल पहुंचने पर उनके हाथ पर तबादले का पत्र थमा दिया गया। फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा उनके तबादले को रद्द कर दिया गया है। वहीं निधी उनियाल मामले से उत्तराखंड के लोगों में भारी आक्रोश है।