Mukteshwar Shoping Complex: नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है तैयारियां
नैनीताल जिले से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर अपनी बेहद खूबसूरती से हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते आया है विशेष तौर पर यहां फल के बगीचों एवं देवद्वार के घने जंगलों से घिरा हुए पर्यटन स्थल हैं। लेकिन मुक्तेश्वर में पर्यटकों की भीड़ होने के कारण आए दिन जाम की समस्या होती है क्योंकि वहां पर किसी भी प्रकार का पार्किंग स्थल नहीं बना हुआ है। अब इसी समस्या का समाधान होने जा रहा है। जी हां बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मुक्तेश्वर में 2 एकड़ जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इस शॉपिंग कंपलेक्स के नीचे लगभग 200 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा इस जमीन को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करके 10 करोड़ की मांग की गई है।(Mukteshwar Shoping Complex)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में 2 एकड़ जमीन में शॉपिंग कांपलेक्स बनने जा रहा है। बता दें कि इस शॉपिंग कांपलेक्स के बनने से मुक्तेश्वर में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने से स्थानीय उत्पादों की कांपलेक्स में दुकानें खोली जा सकती है। इस शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के बनने से मुक्तेश्वर मे नया बाजार विकसित होगा। बताते चलें कि मुक्तेश्वर में पार्किंग की बहुत ही समस्या है जिसके लिए डीएम धीरज गर्ब्याल काफी समय से जमीन की खोज कर रहे थे। मुक्तेश्वर थाने के पास दो एकड़ सरकारी जमीन मिलने से इस समस्या का हल निकल गया। जिला प्रशासन द्वारा शॉपिंग कांपलेक्स एवं पार्किंग स्थल बनाने के लिए 10 करोड़ की डीपीआर पर्यटन विभाग को भेजी है। डीएम गर्ब्याल के अनुसार जमीन को समतल करके स्टील गार्डर से शॉपिंग कांपलेक्स तैयार किया जाएगा जिसके निचले भाग में पार्किंग स्थल तथा ऊपरी भाग में दुकानें खोली जाएंगी के साथ ही पर्यटको के बैठने के लिए बेंच भी स्थापित की जाएंगी।