Dream 11 team uttarakhand: पल भर में बदली किस्मत, हरीश कन्हैया ने ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर जीते एक करोड़ रुपए..
कभी खेलप्रेमियों के मनोरंजन का साधन समझे जाने वाली खेल प्रतियोगिताएं आज चंद दिनों में ही लोगों की किस्मत बदलने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। बात क्रिकेट की हों या कबड्डी, फुटबॉल या अन्य किसी खेल प्रतियोगिता की, ड्रीम-11 जैसी अनेकों फैंटेसी लीग ने मिनटों में ही कई लोगों को करोड़पति बनाया है। आज एक बार फिर उत्तराखण्ड की एक और ऐसे ही युवा की ड्रीम 11 ने किस्मत बदल दी है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की बेरीनाग क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया की, जिन्होंने बीते रोज ड्रीम-11 एप की जरिए 1 करोड़ रुपए जीते हैं। अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब उनके घर के आर्थिक हालात पहले से काफी अच्छे हो जाएंगे। (Dream 11 team uttarakhand) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की कमलप्रीत ने घर पर शुरू किया एलईडी बल्ब का काम, सालाना टर्नओवर 22 लाख
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र के राईआगर गांव निवासी हरीश कन्हैया ने ड्रीम इलेवन फैंटेसी लीग में टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। बताया गया है कि हरीश ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में ₹39 की टीम बनाई थी। इसी टीम के जरिए पहला स्थान हासिल कर उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते हैं। हालांकि टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 70 लाख रुपए ही आएंगे। उनका कहना है कि भले ही उन्होंने ड्रीम इलेवन में इतनी बड़ी धनराशि जीत ली हों बावजूद इसके वह चाय की दुकान चलाते रहेंगे। (Dream 11 team uttarakhand)