tanakpur road accident: दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम, छः अन्य लोग गंभीर रूप से घायल…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। आज दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सामने आने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां एक मैक्स वाहन और छोटा हाथी की भीषण भिड़ंत होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दोनों वाहनों में सवार करीब 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना में मृतक युवक का हाथ धड़ से अलग हो गया।
(tanakpur road accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : एसएसबी जवानों की कार जा टकराई चट्टान से पकड़ी भीषण आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक मैक्स वाहन संख्या-यूए 04सीए-6996 चंपावत से टनकपुर की ओर आ रहा था। बताया गया है कि जैसे ही मैक्स ककरालीगेट तीन पुलिया के पास पहुंची तो सामने से आ रहे रहे पानी के केंम्पर (छोटा हाथी) वाहन संख्या-यूके 03सीए-1805 से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे जहां एक ओर केंपर में सवार राकेश बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट, निवासी छीनीगोठ का हाथ धड़ से अलग हो गया वहीं वाहन में सवार छः अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी को 108 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने राकेश की नाज़ुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परंतु इससे पहले कि राकेश हायर सेंटर पहुंच पाता उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। हादसे में मैक्स चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र जोत सिंह निवासी सिप्टी चम्पावत सहित छः अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।
(tanakpur road accident)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: काठगोदाम में बाघ एक्सप्रेस का डिब्बा उतरा पटरी से मचा हड़कंप