Narendra Singh Bhandari IAS: चम्पावत जिले के 22वें जिलाधिकारी होंगे आईएएस नरेन्द्र सिंह भंडारी, वर्तमान डीएम विनीत तोमर की जगह ग्रहण करेंगे कार्यभार, अभी तक संभाल रहे थे कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) की जिम्मेदारी…
फरवरी 2021 से अभी तक चंपावत जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी विनीत तोमर का बीते रोज तबादला कर दिया गया है। उन्हें उत्तराखण्ड परिवहन निगम का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है। आईएएस अधिकारी विनीत तोमर के शासन में स्थानांतरित होने के बाद अब चंपावत जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को सौंपी गई है। बीते रोज उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी तबादला आदेश के बाद आईएएस नरेन्द्र भंडारी जल्द ही चम्पावत जिले के 22वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि सितम्बर 1997 में चंपावत जिले के गठन के बाद से अब तक 21 आईएएस अधिकारियों ने चम्पावत जिले के जिलाधिकारी का पद संभाला है।
(Narendra Singh Bhandari IAS)
अपने परिवार के साथ आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी
बात नवनियुक्त डीएम नरेंद्र भंडारी की करें तो, 2016 बैच के आईएएस अधिकारी नरेंद्र मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड तहसील के दिचली पट्टी के खालसी गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 228वीं रैंक प्राप्त की थी। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले आईएएस अधिकारी नरेंद्र भंडारी ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही शिशु मंदिर से ग्रहण की है। तत्पश्चात सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नरेंद्र ने आर्मी स्कूल क्लेमन टाउन देहरादून से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईआईटी इलाहबाद से बीटेक की डिग्री हासिल करने के पश्चात अपने पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बनने का मुकाम हासिल किया। बता दें कि नरेंद्र के पिता उधम सिंह भंडारी सेना से सेवानिवृत्त हैं।
(Narendra Singh Bhandari IAS)
बताते चलें कि चंपावत जिले के नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने जा रहे युवा आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी जून 2021 से अभी तक कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंध निदेशक (एमडी) का पद भार संभाल रहे थे। इसके साथ ही उन्हें उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। विदित हो कि इस पद पर तैनाती से पूर्व वह नैनीताल जिले के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उधर दूसरी ओर चम्पावत जिले के अपर जिलाधिकारी का भी बीते रोज तबादला कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस अधिकारी शिवचरण द्विवेदी को चमोली जिले का नया एडीएम नियुक्त किया गया है जबकि चमोली जिले के एडीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को चम्पावत जिले का नया अपर जिलाधिकारी बनाया गया है।
(Narendra Singh Bhandari IAS)
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।