Uttarakhand school news: अभिभावकों की ओर से ज्ञापन मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश, जल्द जारी होंगे चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद होने के आदेश..
राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक देहरादून जिले में चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को विद्यालयों को बंद रहेंगे। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के जिलाधिकारी को आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए भी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी को यह निर्देश उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन की ओर से दिए गए उस ज्ञापन के बाद दिए हैं जिसमें जैन ने अभिभावकों की ओर से सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में लग रहे लंबे जाम के कारण शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय आने जाने में हो रही परेशानियों को बताया था।
जैन ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा था कि जाम के कारण छोटे बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने एवं विद्यालय से वापस लाने में अभिभावकों को काफी समय लग रहा है। अभिभावकों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने शनिवार को विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी करने की मांग की थी। बताया गया है कि ज्ञापन मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर ही देहरादून के जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार से टेलीफोनिक वार्ता कर उन्हें चारधाम यात्रा संचालित होने तक जिले में शनिवार को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही जिले के स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी हो सकता है।