Delhi Dehradun Expressway News: जमींदोज होगी ब्रिटिश काल की एक इमारत, एक्सप्रेस की भेंट चढ़ेगा 136 साल पुराना जंगलात बंगला (फॉरेस्ट रेस्ट हाउस)..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे के निर्माण से जहां राज्य के वाशिंदों को बेतहाशा लाभ मिलेंगे वहीं इसके निर्माण के चलते ब्रिटिश काल की एक इमारत जमींदोज होने जा रही है। जी हां.. यहां बात हो रही है ब्रिटिश काल में बने लगभग 136 साल पुराने जंगलात बंगले (फॉरेस्ट रेस्ट हाउस) की, जो देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य की भेंट चढ़ने जा रहा है। बताया गया है कि निर्माण एजेंसी ने फॉरेस्ट बंगले के आसपास ध्वस्तीकरण का काम शुरू भी कर दिया है। बता दें कि ब्रिटिश कालीन जंगलात का यह बंगला देहरादून को सहारनपुर मोहंड से जोड़ने वाली सड़क पर डाट काली से पहले दाएं हाथ पर स्थित है।
(Delhi Dehradun Expressway News) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना से 11 घंटे का बद्रीनाथ का सफर मात्र 4 घंटे में होगा पूरा
इतिहासकारों की मानें तो गोरखा शासनकाल के दौरान डाट काली में देहरादून की सीमा में प्रवेश करते ही यहां एक निगरानी चौकी हुआ करती थी। उत्तराखण्ड में अंग्रेजी हुकूमत का शासन होने के पश्चात उसी जगह पर 1886 में जंगलात का सामान रखने के लिए माल गोदाम, एक बड़ी रसोई और बंगले का निर्माण करवाया था। आजाद भारत के बाद भी ब्रिटिश कालीन इस डाक बंगले की मरम्मत राज्य सरकार द्वारा समय समय पर कराई जाती रही। स्थानीय निवासियों के मुताबिक इस ऐतिहासिक डाक बंगले को क्षेत्र में आशारोड़ी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के नाम से जाना जाता है।
(Delhi Dehradun Expressway News)