haldwani roadways bus fare: बढ़ने वाला है रोडवेज सहित सभी वाहनों का किराया, जानिए बढ़ोतरी के बाद हल्द्वानी से विभिन्न रूटों पर रोडवेज का संभावित नया किराया…
राज्य में जल्द ही सार्वजनिक वाहनों में सफर महंगा होने जा रहा है। इसका एकमात्र कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का किराया है, जिसे बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा बनाई गई किराया निर्धारण कमेटी से रिपोर्ट मिलने के पश्चात राज्य परिवहन प्राधिकरण जल्द ही शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक किराया निर्धारण कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में रोडवेज बसों के साथ ही ऑटो, रिक्शा, टैक्सी, विक्रम के अतिरिक्त सिटी बसों, केमू एवं जीएमओयू की बसों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के किराए में बढ़ोतरी की सिफारिश की है।
(haldwani roadways bus fare)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सफर होगा महंगा, रोडवेज के साथ ही विक्रम, ऑटो और सिटी बसों में भी बढ़ेगा किराया
बताया जा रहा है किराया निर्धारण कमेटी की रिपोर्ट के हिसाब से रोडवेज बसों का किराया पहाड़ी रूटों पर 60 पैसे प्रति किलोमीटर और मैदानी रूटों पर 42 पैसे प्रति किलोमीटर तब बढ़ सकता है। यदि ऐसा होता है तो हल्द्वानी से दिल्ली का किराया जहां अभी सामान्य बसों में 380 रूपए है वहीं किराए में बढ़ोतरी के पश्चात आम जनता को दिल्ली तक पहुंचने के लिए किराए के लिए 506 रूपए खर्च करने होंगे। सूत्रों की मानें तो किराए में बढ़ोतरी के पश्चात जहां रोडवेज बसों का पर्वतीय क्षेत्रों में किराया प्रति किलोमीटर 2.10 रुपये हो सकता है वहीं मैदानी क्षेत्रों में इसके लिए यात्रियों को प्रति किलोमीटर 1.50 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक किराया बढ़ने के पश्चात रोडवेज बसों में हल्द्वानी से विभिन्न स्थानों का संभावित किराया:-
हल्द्वानी से दिल्ली सहित विभिन्न रूटों पर रोडवेज बसों का संभावित किराया
(haldwani roadways bus fare)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अपनी जेब कर ले टाइट, रोडवेज बसों का फिर से बढ़ेगा 30 फीसदी किराया