Ankita Joshi IIM: गौरवान्वित पल, लटौली गांव की अंकिता को आईआईएम नागपुर के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। दिन-प्रतिदिन अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की प्रतिभावान बेटियों की सफलता की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है। जी हां.. मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लटौली गांव निवासी अंकिता जोशी ने देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थानों में शुमार भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नागपुर से प्रबंधन की पढ़ाई के दौरान सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। बताया गया है कि उन्हें आईआईएम नागपुर के दीक्षांत समारोह में इस सम्मान से अलंकृत किया गया। अंकिता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Ankita Joshi IIM)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: सेमल्थ गांव की श्वेता बनी वैज्ञानिक, केरल वन अनुसंधान में हुआ चयन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लटौली गांव की रहने वाली अंकिता जोशी को आईआईएम नागपुर के दीक्षांत समारोह में प्रबंधन की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां अंकिता के पिता संजय जोशी व माता तारा जोशी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही अंकिता ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में टाप टेन में स्थान प्राप्त किया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के पश्चात उन्होंने कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तथा वर्तमान में वह गुडग़ांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी कर रही है।
(Ankita Joshi IIM)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वर्षा ने उत्तीर्ण की UGC नेट की परीक्षा, पंतनगर विवि की रही है गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा