उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : अब रेस्टोरेंट्स नहीं वसूल सकेंगे चारधाम यात्रियों से सर्विस चार्जेस
By
Uttarakhand Char Dham News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, होटल रेस्टोरेंट नहीं वसूल सकेंगे यात्रियों से सर्विस चार्ज, वाहन चालकों को भी अधिक किराया ना लेने की हिदायत…
आगामी मई माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाकचौबंद रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह चौकस है। मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों के साथ ही पूरा सरकारी अमला एवं स्थानीय जिला प्रशासन खुद व्यवस्थाओं की बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि श्रृद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हों यही कारण है कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री खुद अधिकारियों को इस संबंध में बार-बार निर्देशित कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक इस बार चारधाम यात्रा के दौरान होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक यात्रियों से अतिरिक्त सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएंगे। बीते रोज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस अफसरों के साथ ही अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। इतना ही नहीं उन्होंने वाहन स्वामियों को भी यात्रियों से अधिक किराया ना वसूलने की सख्त हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों को इस तरह की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
(Uttarakhand Char Dham News)
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: चारधाम यात्रा रूट पर चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज की 50 बसें
बता दें कि बीते रोज विधानसभा स्थित कक्ष में चार धाम यात्रा रूट के सभी नगर निकाय के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यात्रियों के ठहराव, पार्किंग, शौचालय की व्यवस्था पर चर्चा की। अधिकारियों को दिशानिर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यात्रियों द्वारा होटल के बिल पर जीएसटी का भुगतान किया जाता है अर्थात सभी रेस्टोरेंट संचालक जीएसटी के साथ ही अपना बिल बनाते हैं, ऐसे में यात्रियों से अलग से सर्विस चार्ज लिया जाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों से अनावश्यक पैसा न वसूलें। इसके अतिरिक्त उन्होंने वाहन चालकों को भी यात्रियों से अधिक किराया ना वसूलने की हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों से इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा ताकि यात्रियों द्वारा इसकी शिकायत की जा सके। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए स्कूल-कॉलेजों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वाहनों की संख्या बढ़ने पर ऋषिकेश-हरिद्वार में वाहनों को रोका जाएगा।
(Uttarakhand Char Dham News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा पर आए जर्मन पर्यटक अपनी यात्रा भूल, रम गए पहाड़ो में
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
