Dehradun Electric Bus: देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 30 जून तक शुरू होगा 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, आदेश जारी…
देहरादून के लोगों के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां बता दें कि देहरादून में 30 जून तक 30 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए। विदित हो कि अभी सिर्फ 2 रूटों पर 10 इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जा रही हैं।
(Dehradun Electric Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चमकेगा बागेश्वर जिला, बैजनाथ – शामा क्वीटी एनएच बनेगा टू लेन
बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आयोजित हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि देहरादून के जिन क्षेत्रों में स्मार्ट पोल लगाए जा रहे हैं उसकी सुविधा को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही लोगों की सेवाओ से जुड़े नगर निगम, बिजली विभाग तथा जल संस्थान जैसे सभी सरकारी विभागों को दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जल्द से जल्द जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शिशु पालन केंद्र से जुड़े निर्माण कार्यों को 30 अगस्त तथा मॉडर्न दून लाइब्रेरी योजना से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
(Dehradun Electric Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हल्द्वानी से विभिन्न रूटो और दिल्ली के लिए बढ़ेगा किराया देखिए संभावित सूची