nainital weekend trip: हल्द्वानी पुलिस ने वीकेंड के लिए जारी किया नया ट्रेफिक डायवर्ट प्लान, नैनीताल जाने से पहले जरूर देख लें अन्यथा हो सकते है परेशान…
सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटको की आवाजाही बढ़ जाती हैं। नैनीताल में स्थानीय लोगों के अलावा सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनकी होटल में बुकिंग होगी। एवं आवश्यक सेवा के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को नैनीताल में एंट्री नहीं दी जाएगी। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। बता दें कि नैनीताल तथा हल्द्वानी सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा यातायात को डायवर्ट किया गया है। पुलिस द्वारा तैयार किया गया डायवर्ट रूट प्लान कुछ इस प्रकार से है।
(nainital weekend trip)
यह भी पढ़ें- अभिनेत्री जयाप्रदा पहुंची नैनीताल की खूबसूरत वादियों में, माल रोड में की खरीदारी
● नैनीताल तथा भीमताल से बरेली रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे गोलापार होते हुए तीन पानी गोला बाईपास होकर जाएंगे।
● नैनीताल तथा भीमताल रोड से कालाढूंगी तथा रामनगर की ओर जाने वाले वाहन कालटैक्स तिराहे से पनचक्की , लालडांट बाईपास होते हुए कालाढूंगी रोड जाएंगे।
● काठगोदाम से भीमताल तथा मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन रानी बाग एचएमटी मार्ग से जाएंगे। इसके साथ ही नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल रोड की ओर ही जाएंगे।
● नैनीताल से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मंगल पड़ाव होते हुए गांधी इंटर कॉलेज तिराहे से एफटीआई रामपुर रोड की ओर जाएंगे।
● बरेली रोड तथा रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा से पंचायत घर, रामपुर रोड से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल की ओर जाएंगे।
● नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन वाया कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी आएंगे।
सरोवर नगरी नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास पार्किंग वन तथा पार्किंग-2 मे गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी तथा पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करने दिया जाएगा।
(nainital weekend trip)
यह भी पढ़ें- आप भी बना रहे हैं नैनीताल जाने का प्लान तो हजार बार सोच लीजिए 700 पर्यटकों को किया वापस