देहरादून: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए जाना होगा 20 किलोमीटर दूर लाइसेंस ऑफिस हुआ शिफ्ट
Published on
By
राज्य के देहरादून जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक अब उन्हें लाइसेंस बनाने के लिए 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इसका कारण एआरटीओ आफिस देहरादून के लाइसेंस सेक्शन का शहर से करीब 20 किमी दूर आइडीटीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च) झाझरा में शिफ्ट होना है। जी हां.. देहरादून आरटीओ कार्यालय का लाइसेंस सेक्सन अब पूरी तरह झाझरा में शिफ्ट हो गया है। बता दें कि अभी तक झाझरा स्थित लाइसेंस सेक्शन सिर्फ स्थायी लाइसेंस का टेस्ट झाझरा में लिया जा रहा था, मगर अब पूरा लाइसेंस सेक्शन झाझरा शिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं।
(dehradun driving license)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रोजाना बनेंगे 120 लोगों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, आप भी करें अप्लाई
इसका मतलब साफ है कि यदि आपको स्थाई डीएल का टेस्ट देने के अतिरिक्त लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने, लाइसेंस रिन्यूवल या लाइसेंस में पता बदलाव आदि कार्य भी करवाने है तो आपको शहर से 20 किमी दूर झाझरा में शिफ्ट हुए लाइसेंस कार्यालय जाना पड़ेगा। बताया गया है कि शुक्रवार को परिवहन सचिव अरविंद हयांकी द्वारा लाइसेंस सेक्शन 15 मई तक शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिए गए हैं। लाइसेंस कार्यालय झाझरा शिफ्ट होने से आम जनमानस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें न सिर्फ अपना वाहन ना होने की स्थिति में सड़क पर भटकने को मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि हाइवे से चार किलोमीटर अंदर स्थित आइडीटीआर तक पहुंचने के लिए कोई सार्वजनिक वाहन सुविधा नहीं है। बल्कि दोनों ओर जंगल से घिरा हुआ और सुनसान इलाका होने के कारण उन्हें इस ओर अकेले जाने में भी अप्रिय घटनाओं का भय लगा रहेगा। खासतौर पर युवतियां व महिलाओं को अकेले जाने में सुरक्षा की चिंता लगी रहेगी।
(dehradun driving license)
Lohaghat Champawat accident today: लोहावती नदी में समाया पिथौरागढ़ भर्ती से लौट रहे युवाओं का वाहन,...
Kathgodam Lalkuan Delhi Train : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, काठगोदाम और लालकुआं से दिल्ली की ओर...
Sourav joshi Lawrence Bishnoi news: ब्लॉगर सौरभ जोशी से 2 करोड रुपए की मांगी फिरौती आरोपी...
Ramnagar Lalkuan Mumbai vande Bharat : रामनगर, लाल कुआं से मुंबई तक 6 महीने में दौड़ेगी...
Aryan Juyal Ranji Trophy: उत्तर प्रदेश टीम की कमान संभाल रहे हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने...
Uttarakhand heli helicopter service : उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार के लिए शुरू होगी हवाई...