देहरादून: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए जाना होगा 20 किलोमीटर दूर लाइसेंस ऑफिस हुआ शिफ्ट
Published on

By
राज्य के देहरादून जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक अब उन्हें लाइसेंस बनाने के लिए 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इसका कारण एआरटीओ आफिस देहरादून के लाइसेंस सेक्शन का शहर से करीब 20 किमी दूर आइडीटीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च) झाझरा में शिफ्ट होना है। जी हां.. देहरादून आरटीओ कार्यालय का लाइसेंस सेक्सन अब पूरी तरह झाझरा में शिफ्ट हो गया है। बता दें कि अभी तक झाझरा स्थित लाइसेंस सेक्शन सिर्फ स्थायी लाइसेंस का टेस्ट झाझरा में लिया जा रहा था, मगर अब पूरा लाइसेंस सेक्शन झाझरा शिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं।
(dehradun driving license)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रोजाना बनेंगे 120 लोगों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, आप भी करें अप्लाई
इसका मतलब साफ है कि यदि आपको स्थाई डीएल का टेस्ट देने के अतिरिक्त लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने, लाइसेंस रिन्यूवल या लाइसेंस में पता बदलाव आदि कार्य भी करवाने है तो आपको शहर से 20 किमी दूर झाझरा में शिफ्ट हुए लाइसेंस कार्यालय जाना पड़ेगा। बताया गया है कि शुक्रवार को परिवहन सचिव अरविंद हयांकी द्वारा लाइसेंस सेक्शन 15 मई तक शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिए गए हैं। लाइसेंस कार्यालय झाझरा शिफ्ट होने से आम जनमानस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें न सिर्फ अपना वाहन ना होने की स्थिति में सड़क पर भटकने को मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि हाइवे से चार किलोमीटर अंदर स्थित आइडीटीआर तक पहुंचने के लिए कोई सार्वजनिक वाहन सुविधा नहीं है। बल्कि दोनों ओर जंगल से घिरा हुआ और सुनसान इलाका होने के कारण उन्हें इस ओर अकेले जाने में भी अप्रिय घटनाओं का भय लगा रहेगा। खासतौर पर युवतियां व महिलाओं को अकेले जाने में सुरक्षा की चिंता लगी रहेगी।
(dehradun driving license)
Pauri Garhwal car accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, रिटायर्ड शिक्षक की गई जिंदगी,...
Kathgodam bike accident today: बीते रोज ओखलकांडा में हुए भीषण हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार...
kaunta patrani harishtal Okhalkanda marriage accident today: ओखलकांडा हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत,...
Nainital Marriage bolero accident : बारातियों से भरा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी, अन्य...
Haridwar Roadways Bus Accident: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चली गई...
Lalkuan to Delhi Train: नैनीताल के लालकुंआ से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, दिल्ली जाने वाले यात्रियों...