Shailja Bhatt Health Department: डॉक्टर शैलजा भट्ट होंगी स्वास्थ्य विभाग की नई महानिदेशक, निवर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा के सेवानिवृत होने पर सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी…
राज्य के देहरादून जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डॉक्टर शैलजा भट्ट को स्वास्थ्य विभाग का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी निवर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा के सेवानिवृत होने पर सौंपी गई है। बता दें कि डॉ. शैलजा इससे पूर्व रुद्रपुर जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, बागेश्वर में सीएमओ और कुमाऊं मंडल में स्वास्थ्य निदेशक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
(Shailja Bhatt Health Department)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवा बेरोजगारी से बेहाल, ऋषिकेश एम्स में नियुक्त कर दिए राजस्थान के 600 अभ्यर्थी
बता दें कि बीते रोज सेवानिवृत्त होने वाली डाक्टर तृप्ति बहुगुणा को इस अवसर पर सम्मान सहित विदाई दी गई। देहरादून में आयोजित हुए विदाई समारोह में सरकार की ओर से खुद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा के शानदार सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने तृप्ति को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर तृप्ति के सेवाकाल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कई आयाम स्थापित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है।
(Shailja Bhatt Health Department)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: सेमल्थ गांव की श्वेता बनी वैज्ञानिक, केरल वन अनुसंधान में हुआ चयन