Connect with us
Uttarakhand news: Former Union Minister's grandson Saket Tiwari dies in road accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड : पूर्व केंद्रीय मंत्री के पोते साकेत तिवारी की सड़क हादसे में मौत

Uttarakhand Saket Tiwari: भीषण सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री के पौते की मौत, दोस्त के साथ फिल्म देखकर लौट रहा था वापस, परिवार में मचा कोहराम…

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। आज फिर राज्य के देहरादून जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री के पौते की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. के के तिवारी का पोता साकेत कुमार वर्तमान में देहरादून में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। बीते रोज जब वह अपने दोस्त के साथ फिल्म देखकर वापस लौट रहा था तो इसी दौरान उनकी बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से टकराते हुए गोलंबर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे साकेत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Uttarakhand Saket Tiwari)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में समाया वाहन, दो की मौत, रेस्क्यू जारी

उधर दूसरी ओर हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि साकेत कुछ दिन पूर्व ही रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित अपने गांव खोरहरा गया था। साकेत की मौत की खबर से परिवार की सारी खुशियां चंद मिनटों में ही मातम में तब्दील हो गई। बताया गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. के के तिवारी के बड़े भाई स्व. श्यामाकांत तिवारी के पुत्र मुखिया राजन हर्षवर्धन का बड़ा बेटा था।
(Uttarakhand Saket Tiwari)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गेहूं की मढ़ाई करते समय थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत</strong

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!