Yogi Adityanath UTTARAKHAND: भावुक पल: वर्षों बाद मां से मिले CM योगी आदित्यनाथ, बचपन की यादें हुई ताजा, लिया आशीर्वाद, भतीजे के चूड़ाकर्म संस्कार में भी होंगे शामिल….
संन्यास एक ऐसा आश्रम जहां व्यक्ति अपना घर परिवार सब छोड़कर प्रवेश करता है। माया मोह से परे संन्यासी का जीवन बहुत ही कठिन पथ से होकर गुजरता है परंतु फिर भी एक संन्यासी का हृदय काफी कोमल होता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण आज उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस वक्त दिया जब वह वर्षों बाद अपनी मां से मिलने पहुंचे। जी हां.. अपनी तीन दिनों की यात्रा पर उत्तराखंड आए योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा अनावरण के पश्चात अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंच गए हैं। लगभग पांच साल बाद अपने बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलकर जहां उनकी 84 वर्षीय मां सावित्री देवी काफी भावुक हो गईं वहीं योगी की भी इस यादगार लम्हे पर पुरानी यादें ताजा हो गई। इस दौरान योगी ने मां से आर्शीवाद लिया।
(Yogi Adityanath UTTARAKHAND)
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ होंगे मंगलवार से उत्तराखंड के दौरे पर , मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे पौड़ी
बता दें कि अपने उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंचे योगी ने इससे पहले मंगलवार को अपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा अनावरण करने बिथ्याणी स्थित महाविद्यालय पहुंचे। जहां तीन बजे से करीब साढ़े पांच बजे तक उन्होंने अनावरण कार्यक्रम और जनसभा में शिरकत की थी। जिसके बाद वह अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर को रवाना हो गए। घर पहुंचने पर परिजनों द्वारा योगी का जहां बेहतरीन स्वागत किया गया वहीं योगी ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मां से कुशलक्षेम पूछने के साथ ही ढेर सारी बातें भी की और वर्षों बाद मां के हाथों से बना हुआ खाना खाया। बताया गया है कि रात को उनके छोटे भाई महेंद्र बिष्ट के बेटे का चूड़ाकर्म संस्कार है। जिसमें वह भी शामिल रहेंगे। जिसके बाद वह घर पर ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसके लिए परिजनों की ओर से उनके लिए उसी कमरे को तैयार किया गया है, जिसमें वह बचपन में रहा करते थे।
(Yogi Adityanath UTTARAKHAND)
यह भी पढ़ें- CM योगी की बहन शशि भावुक होकर बोली शपथ ग्रहण से पहले “एक बार आकर मां से मिल लीजिए”