Uttarakhand Tourist: पर्यटकों को सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य नहीं कर पाएंगे होटल रेस्टोरेंट संचालक, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिए सख्त निर्देश…
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां पर्यटकों को अब होटल तथा रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा। होटल तथा रेस्टोरेंट मालिक अब अपनी मनमानी के अनुसार पर्यटक को से सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकेंगे। यानी होटल तथा रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों को जीएसटी बिल के अलावा सर्विस चार्ज के लिए बाध्य नहीं कर पाएंगे। बताते चलें कि वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी किए यह गए कि यदि कोई भी होटल या रेस्टोरेंट का मालिक ग्राहक से बिल के अलावा अतिरिक्त चार्ज वसूलता है तो उनको अतिरिक्त चार्ज तथा टिप पर टैक्स का भुगतान करना होगा।
(Uttarakhand Tourist)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर की सड़कों में भी सरपट दौड़ रहा ई रिक्शा, अब बिलोना के लिए भी शुरू हुआ संचालन
बता दें कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा यह भी कहा गया कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही पर्यटन स्थल का भी बहुत बड़ा केंद्र है। देवभूमि उत्तराखंड में भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। होटल तथा रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा अतिरिक्त चार्ज वसूलने पर देवभूमि की छवि भी धूमिल होती है। वित्त मंत्री ने स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक से भी निवेदन किया है कि अतिरिक्त चार्ज वसूलने को लेकर जागरूक रहें। अतिरिक्त चार्ज या टिप देना ग्राहक की अपनी मर्जी पर निर्भर करता है इसके लिए उसे कोई बाध्य नहीं कर सकता।
(Uttarakhand Tourist)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में खुलेगा एक और केंद्रीय विद्यालय, केंद्र ने दी स्वीकृति, सैकड़ों छात्रों को होगा फायदा