Rishikesh Badrinath Road Accident: चार दिन बाद उठनी थी डोली, दर्दनाक हादसे में हुई होने वाली दुल्हन की मौत, परिवार में मचा कोहराम, गांव में मातम..
कहते हैं होनी अनहोनी सब ऊपर वाले के हाथ में होती है। कई बार हमने कुछ और ही सोचा होता है लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के आगे वह सब धरा का धरा ही रह जाता है। बीते रोज टिहरी गढ़वाल जिले के तोता घाटी क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। जिसमें होने वाली दुल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि चमोली जिले के देवाल ब्लाक के वांक गांव निवासी पिंकी की आगामी 12 मई को शादी होनी थी परन्तु रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। जिस बेटी की चार दिन बाद डोली उठनी थी, एकाएक उसकी अर्थी उठने से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में जिस किसी ने भी इस दर्दनाक खबर को सुना वह अवाक रह गया। हर किसी के चेहरे पर जहां पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट हो रही थी वहीं हर कोई यही कह रहा था कि नियति के आगे किसी की नहीं चलती। शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था।
Rishikesh Badrinath Road Accident)
गौरतलब है कि बीते रविवार को ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे तोता घाटी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में होने वाली दुल्हन पिंकी पुत्री त्रिलोक सिंह भी शामिल हैं। बताया गया है कि पिंकी शादी की खरीददारी के लिए मेरठ में रहने वाले अपने मामा प्रताप सिंह के घर गई हुई थी। प्रताप मेरठ की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थी। मेरठ से खरीददारी करने के बाद पिंकी अपने मामा के पूरे परिवार के साथ शनिवार को ऋषिकेश पहुंची, जहां से उसने अपनी पसंद का शादी का जोड़ा व अन्य जरूरी सामान भी खरीदा। जिसके बाद रविवार सुबह सभी लोग गांव की ओर निकाल गए। लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही हुए इस भीषण सड़क हादसे में सभी की मौत हो गई। पिंकी के मामा का पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया। प्रताप सिंह के साथ ही उनकी पत्नी भागीरथी देवी, बेटे विजय एवं बेटी मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि पिंकी दो भाइयों की इकलौती बहन थी। उसका बड़ा भाई 27 साल का जबकि छोटा भाई 25 साल का है। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां पिंकी के माता-पिता कमला देवी व देव सिंह सदमे में हैं और उनकी आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पिंकी के दोनों भाइयों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
(Rishikesh Badrinath Road Accident)