Rishikesh Suicide Case: ऋषिकेश में युवती ने उठाया आत्मघाती कदम, संदिग्धावस्था में पंखे से लटका मिला शव..
इस वक्त एक बुरी खबर ऋषिकेश से सामने आ रही है। जहां श्यामपुर चौकी क्षेत्र के गुमानीवाला के अमित ग्राम गली नंबर 3 निवासी मधु मौर्य नामक एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर जांच कर रही है। बताया गया है कि मृतक युवती लाल तप्पड़ स्थित एक आयुर्वेदिक कंपनी में नौकरी करती थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Rishikesh Suicide Case)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई कार दो SSB जवानों की मौत
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतका ने यह आत्मघाती कदम उस समय उठाया जब उसके माता-पिता अपने किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। बताया गया है कि आजकल मृतका की बड़ी बहन भी घर आई हुई थी। रविवार रात को खाना खाने के बाद दोनों बहने अलग-अलग कमरे में जाकर सोए गई, परंतु सोमवार सुबह जैसे ही उसकी बड़ी बहन ने मधु के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई हलचल नहीं हुई। जिस पर उसने कमरे की पिछली खिड़की में जाकर देखा तो वहां से भी कुछ दिखाई नहीं दिया, किसी अनिष्ट की आंशका से डरी सहमी बड़ी बहन ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा टूटते ही वहां मौजूद हर शख्स के पैरों तले जमीन खिसक गई। मधु रस्सी के सहारे पंखे पर लटकी हुई थी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मधु ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया?(Rishikesh Suicide Case)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : लचर स्वास्थ्य सेवाएं, बच्ची का हाथ टूटने पर डॉक्टरों ने चढ़ाया गत्ते का प्लास्टर