उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा में हजारों यात्री फंसे, प्रशासन का हाई अलर्ट हुआ जारी
Published on
By
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। प्रशासन द्वारा यह निर्णय केदारघाटी व केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के कारण लिया गया है। इतना ही नहीं एहतियातन तौर पर प्रशासन द्वारा रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया है। इसके अलावा सोनप्रयाग में 2000 तो गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोके जाने की खबर मिल रही है। कुल मिलाकर इस वक्त दस हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम रूट पर प्रशासन द्वारा रोके गए हैं। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा सोमवार 23 मई एवं मंगलवार 24 मई के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को सही साबित करते हुए राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में कुत्ते के वायरल वीडियो पर हंगामा, कानूनी कार्यवाही करने की हो रही तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग प्रशासन द्वारा केदारनाथ यात्रा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। बताया गया है कि सोमवार को केदारनाथ यात्रा सिर्फ एक घंटे ही चली। केदारनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालु जहां दिनभर बाबा केदार के दर्शन करते रहे, वहीं जिला मुख्यालय से गौरीकुंड तक जगह-जगह हजारों यात्रियों को रोक दिया गया। प्रशासन ने श्रृद्धालुओं से मंगलवार तक बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जो जहां पर हैं, वहीं पर रहने की अपील करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। इस संबंध में रूद्रप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने बताया कि कि जिन यात्रियों ने कमरे बुक नहीं किए है, उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में भेजा जा रहा है। जबकि जिन यात्रियों के कमरे बुक हैं, उन्हें अग्रिम आदेशों तक अपने कमरों में ही रुकने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी हैं यूट्यूबर और ब्लॉगर? अब जल्द लग सकती है चारधाम में आवाजाही पर रोक
Rudrapur News Today : सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंदा,...
Chamoli Priyanshu Kuniyal NDA: चमोली के प्रियांशु कुनियाल ने NDA परीक्षा में हासिल किया 74वां स्थान,...
Badrinath Dham opening date: बद्रीनाथ के श्रद्धालु हनुमान चट्टी से आगे कर सकेंगे हिमखंड के दीदार,...
Uttarkashi accident news today : यमुनोत्री हाइवे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन ,...
Kichha E rikshaw accident: डंपर ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, ई-रिक्शा चालक समेत चार...
Nainital taxi service Strike : महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने 12 अप्रैल से टैक्सी संचालन...