Almora Neha jeena suicide: उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना, बीएससी में फेल होने के डर से छात्रा झूल गई फांसी के फंदे से…
राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां फेल होने के डर से बीएससी की एक छात्रा ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि फांसी लगाने से पहले मृतका ने अपने बाएं हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिस पर युवती ने लिखा है कि उसे कैमिस्ट्री में बैक आने की आंशका के कारण वह यह आत्मघाती कदम उठा रही है।
(Almora Neha jeena suicide)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना निवासी 18 वर्षीय नेहा जीना पुत्री भुपाल सिंह जीना, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा थी। बताया गया है कि वर्तमान में वह सुनारी मोहल्ले में किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार को नेहा सुबह से घर पर ही थी, परंतु उसने एक बार भी घर का दरवाजा नहीं खोला, जिस पर किसी अनिष्ट की आंशका से पास-पड़ोस के लोगों ने दोपहर में उसका दरवाजा खटखटाया, किंतु काफी देर तक अंदर से कोई भी प्रतिक्रिया ना मिलने पर जब उन्होंने खिड़की से झांककर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में नेहा फांसी के फंदे से झूल रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
(Almora Neha jeena suicide)