Connect with us
Uttarakhand: B.Sc. student neha jeena hanged in almora for fear of failure, suicide case. Neha jeena suicide almora.

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड: पहाड़ में बीएससी की छात्रा ने फेल होने के डर से लगाई फांसी, परिवार में कोहराम

Almora Neha jeena suicide: उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना, बीएससी में फेल होने के डर से छात्रा झूल गई फांसी के फंदे से…

राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां फेल होने के डर से बीएससी की एक छात्रा ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि फांसी लगाने से पहले मृतका ने अपने बाएं हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिस पर युवती ने लिखा है कि उसे कैमिस्ट्री में बैक आने की आंशका के कारण वह यह आत्मघाती कदम उठा रही है।
(Almora Neha jeena suicide)

यह भी पढ़ें- देहरादून: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर लगाया आरोप, देखें विडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना निवासी 18 वर्षीय नेहा जीना पुत्री भुपाल सिंह जीना, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा थी। बताया गया है कि वर्तमान में वह सुनारी मोहल्ले में किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार को नेहा सुबह से घर पर ही थी, परंतु उसने एक बार भी घर का दरवाजा नहीं खोला, जिस पर किसी अनिष्ट की आंशका से पास-पड़ोस के लोगों ने दोपहर में उसका दरवाजा खटखटाया, किंतु काफी देर तक अंदर से कोई भी प्रतिक्रिया ना मिलने पर जब उन्होंने खिड़की से झांककर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में नेहा फांसी के फंदे से झूल रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
(Almora Neha jeena suicide)

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: दून मेडिकल कॉलेज के MBBS छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!