Uttarakashi Bolero Accident: उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत, चार बच्चों समेत 10 घायल, महाराष्ट्र के रहने वाले थे सभी…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सामने आने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी और स्याना चट्टी के बीच महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों का बोलेरो वाहन गहरी खाई में समा जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है। पुलिस विभाग की टीम मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
(Uttarakashi Bolero Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के 12 यात्रियों को लेकर एक बोलेरो वाहन बीती शाम जानकीचट्टी से बड़कोट के लिए रवाना हुआ था। बताया गया है कि देर रात को जैसे ही बोलेरो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी के पास पहुंचा तो कुछ ही दूरी पर एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा बस को पास देने के चक्कर में हुआ। जिसमें वाहन चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पूरण नाथ पुत्र भोपाल नाथ निवासी शिव दर्शन सीएचसी लि. पीएमजीपी कालोनी, अंधेरी ईस्ट मुंबई, जयश्री अनिल कोसरे पुत्री अनिल कोसरे निवासी तुनसार जिला भंडारा महाराष्ट्र, अशोक महादेव राव पुत्र महादेव राव भैंडे निवासी नागपुर, महाराष्ट्र शामिल हैं। जबकि चार मासूम बच्चों समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
(Uttarakashi Bolero Accident)