Bageshwar Gomti River: नदी में नहाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, दो किशोरों की मौके पर ही मौत, परिवार में कोहराम, गांव में पसरा मातम..
राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गोमती नदी में नहाने गए दो किशोरों की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है। बता दें कि दोनों मृतक किशोर एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को नदी से बाहर निकालने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की उम्र अभी महज 15-16 साल बताई गई है।
(Bageshwar Gomti River)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के फल्याटी गांव निवासी चार किशोर, बीती शाम कज्यूली पुल के पास गोमती नदी में नहाने गए थे। बताया गया है कि इसी दौरान पानी की गहराई का सही अंदाजा ना लगने के कारण उनमें से दो किशोर कश्यप नेगी पुत्र मोहन सिंह, लक्की नेगी पुत्र हरीश नेगी, एकाएक नदी के तेज बहाव में डूबने लगे। दोनों किशोरों को एकाएक नदी में डूबता देख उनके साथियों के पांवों तले की जमीन ही खिसक गई। डरे सहमे उनके अन्य दोनों दोस्तों ने आनन फानन में चीख पुकार मचाकर मदद की गुहार लगाई। किशोरों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की परंतु वे नाकामयाब रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक मृतक कश्यप 12वीं का छात्र था जबकि मृतक लक्की दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण वह अपने गांव आया हुआ था।
(Bageshwar Gomti River)