Champawat Traffic Route Plan: चंपावत पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक रूट प्लान, शुक्रवार को घर से निकलने से पहले एक बार जरूर देख लें…
आगामी 3 जून को चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना होनी है। इस संबंध में एक बड़ी खबर आ रही है जिसके मुताबिक शुक्रवार 3 मई के लिए चंपावत पुलिस द्वारा नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है। मतगणना स्थल सहित बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रेफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में यह बदलाव किया है। जिसका पालन चंपावत से गुजरने वाले हर वाहन चालक को अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा। यदि आप भी शुक्रवार को इस रूट से होते हुए कहीं जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार नया ट्रेफिक रूट प्लान जरूर देख लें।
(Champawat Traffic Route Plan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लोहाघाट रीठा साहिब के बीच शुरू हुई रोडवेज बस सेवा जानिए शेड्यूल
आइए जानते हैं चंपावत पुलिस द्वारा जारी किए गए नए ट्रेफिक प्लान के बारे में:-
1) पिथौरागढ़, लोहाघाट से टनकपुर को जाने वाले भारी वाहन वाया लोहाघाट-खेतीखान-ललुवापानी-वनलेख मोटर मार्ग से होते हुए टनकपुर जाएंगे।
2) लोहाघाट से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया देवीधुरा-वालिक-धानाचूली-भीमताल मार्ग से होते हुए हल्द्वानी को जाएंगे।
3) पिथौरागढ़- लोहाघाट से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहन जीआईसी तिराहा चंपावत से वाया एफसीआई गोदाम होते हुए कापड़ी तिराहा पुलिस लाइन मार्ग से टनकपुर को प्रस्थान करेंगे।
4) इसी तरह टनकपुर से लोहाघाट पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन वाया बनलेख-ललुवापानी-खेतीखान-लोहाघाट मोटर मार्ग से होते हुए पिथौरागढ़ को जाएंगे।
5) टनकपुर से लोहाघाट-पिथौरागढ़ को जाने वाले छोटे वाहन बनलेख-ललुवापानी-भैरवा तिराहा-छतार मोटर मार्ग से होते हुए पिथौरागढ़ को रवाना होंगे।
6) गोरलचौड से एफसीआई गोदाम तक मार्ग वनवे रहेगा जिसमें वाहन केवल गोरलचौड से एफसीआइ की तरफ जा सकेंगे।
(Champawat Traffic Route Plan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: राशन कार्ड को जल्द कर लीजिए गैस कनेक्शन से लिंक तभी मिलेगा फ्री सिलेंडर
मतगणना के लिए चंपावत आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था:-
1) लोहाघाट से मतगणना के परिपेक्ष्य में चम्पावत आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग होटल सी हॉक के पास बने ग्राउंड में की जाएगी।
2) टनकपुर क्षेत्र से मतगणना के परिपेक्ष्य में चम्पावत आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग रोडवेज बस अड्डे में की जाएगी।
3) मतगणना ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों के वाहन गोरलचौड़ मैदान में पार्क होंगे।
(Champawat Traffic Route Plan)
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस का संचालन अब सप्ताह में होगा पांच दिन