Shivi Agarwal Graphic Era: कई दौर की जटिल परीक्षाओं और इंटरव्यू के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने शिवी को आफर किया 50.17 लाख का पैकेज, इससे पहले अमेजन कंपनी में भी हो चुका है शिवी का प्लेसमेंट…
राज्य की बेटियों आज चहुंओर अपनी काबिलियत का डंका बजा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की प्रतिभाशाली बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे-ऊचे मुकाम हासिल ना किए हों। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसका चयन माइक्रोसाफ्ट कंपनी में 50.17 लाख रुपये के पैकेज के साथ हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रही शिवी अग्रवाल की, जिन्हें प्लेसमेंट के दौरान माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने 50.17 लाख रुपये के पैकेज पर चयनित कर लिया है।
(Shivi Agarwal Graphic Era)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तरुण बिष्ट का आईआईटी मुंबई और आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित हुए प्लेसमेंट कैंपस के दौरान मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली शिवी अग्रवाल को माइक्रोसाफ्ट ने कंपनी ने चयनित कर लिया है। बता दें कि प्लेसमेंट में कई दौर की जटिल परीक्षाओं और इंटरव्यूह के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने शिवी को 50.17 लाख का पैकेज आफर किया है। शिवी के पिता विकास अग्रवाल व्यवसायी हैं। सबसे खास बात तो यह है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में चयनित होने से पूर्व शिवी का अमेजन में भी इंटर्नशिप के लिए चयन हो चुका है।
(Shivi Agarwal Graphic Era)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड ग्राफिक एरा के गौतम जोशी और कृतिका पांडे का Amazon में 44 लाख के पैकेज पर चयन