Rudraprayag Kund gopeshwar Road: एक माह तक बंद रहा कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग, बैली ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शनिवार से शुरू हो गई है वाहनों की आवाजाही…
रूद्रप्रयाग से एक सुखद खबर सामने आ रही है जहां कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर बैली ब्रिज का निर्माण कार्य, न केवल पूरा हो गया है बल्कि इस पर वाहनों की आवाजाही को भी शुरू कर दिया गया है। ब्रिज निर्माण कार्य के कारण करीब एक महीने तक बंद पड़े इस राजमार्ग पर वाहनों का संचालन पुनः आरंभ होने से बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है। बता दें कि बता दें कि 12 मई को संसारी के निकट कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पुश्ता टूटने से बंद हो गया था। जिसके बाद एनएच की ओर से यहां बैली ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया था।
(Rudraprayag Kund gopeshwar Road)
यह भी पढ़ें- लखनऊ से उत्तराखंड के इस शहर को जोड़ेगा 300 किलोमीटर लंबा गोमती एक्सप्रेसवे, जानिए खूबियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। बीते शनिवार को इसे यात्री वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। बता दें ब्रिज निर्माण कार्य के चलते इस राजमार्ग के बंद होने से बदरीनाथ, मद्महेश्वर एवं तुंगनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों और खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। इसके साथ ही उन्हें अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था।
(Rudraprayag Kund gopeshwar Road)
यह भी पढ़ें- दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस -वे के लिए कटेंगे लगभग 5500 पेड़ वन विभाग से मिली मंजूरी