Connect with us
Uttarakhand news: 4 children of Bageshwar died due to drowning on today. Bageshwar News Today by devbhoomidarshan17.com

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड:गधरे में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम, परिवारों में कोहराम

Bageshwar News Today: दर्दनाक हादसे में एक ही गांव के चार बच्चों की मौके पर ही मौत, तीन बच्चों के शव बरामद, एक अभी भी लापता..

राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां नदी में नहाते समय डूबने से चार मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद हादसे से जहां मृतक बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन मासूमों के शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि चौथा बालक अभी भी लापता बताया जा रहा है। पुलिस विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
(Bageshwar News Today)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा, 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत, लौट रहे थे पूजा करके

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के गोगिना गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह रौतेला, सुरेश सिंह उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह, एवं विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह, सोमवार को बर्थी गधेरे (छोटी नदी) में नहाने गए थे। बताया गया है कि इसी दौरान एकाएक वह गधेरे में बने तालाब में चारों डूब गए। जिससे चारों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में भी हड़कंप मचा हुआ है। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस को अभी तक विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह का शव नहीं मिला है। शेष तीनों बच्चों के शवों को पुलिस विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Bageshwar News Today)

यह भी पढ़ें- 42 यात्रियों से भरी उत्तराखंड रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, यात्रियों में मची चीख-पुकार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!