Connect with us
Champawat news: Kailash Gahtori became the chairman of Forest Development Corporation.

उत्तराखण्ड

चंपावत: मुख्यमंत्री धामी के लिए छोड़ी सीट तो अब गहतोड़ी को सीएम ने दिया बड़ा तोहफा

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को औपचारिक तौर पर विधानसभा तक पहुंचाने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को आखिरकार उनके त्याग का ईनाम मिल ही गया। जी हां.. उत्तराखण्ड सरकार ने कैलाश गहतोड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए वन विकास निगम का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि कैलाश को राज्य मंत्री का दर्जा भी प्रदान किया गया है। इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन की ओर से सचिव नितेश कुमार झा की ओर से शासनादेश भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी की चंपावत को बड़ी सौगात जल्द मिलेगा SSJ कैंपस का विश्वविद्यालय

प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से दुबारा विधायक चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विभाग निगम का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि अपनी विधायकी से इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद से ही कैलाश गहतोड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास राजनैतिक पंडितों द्वारा लगाए जा रहे थे। सियासी जानकारों का तो यहां तक कहना था कि विधायकी छोड़ने के बाद कैलाश गहतोड़ी का राजनीतिक ग्राफ निश्चित तौर पर ऊंचा होगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : विधायक कैलाश गहतौड़ी ने मुख्यमंत्री धामी के लिए छोड़ी सीट दिया इस्तीफा

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!