Uttarakhand Roadways Driver Salary: बढ़ाया गया उत्तराखण्ड रोडवेज के चालक परिचालकों का मानदेय, मई 2022 से मिलेगा लाभ….
लम्बे समय से वेतन बढ़ोतरी की गुहार लगा रहे उत्तराखण्ड रोडवेज के चालक परिचालकों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक बीते 1 मई 2022 से रोडवेज के चालक परिचालकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। बताया गया है कि रोडवेज के चालकों परिचालकों का यह मानदेय प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया गया है। जिसका लाभ तकरीबन 3 हजार संविदा और विशेष श्रेणी के चालक परिचालकों को मिलेगा।
(Uttarakhand Roadways Driver Salary)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज में कार्यरत संविदा एवं विशेष श्रेणी के चालक-परिचालकों के वेतन में बढ़ोतरी हो गई है। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों को इसका लाभ बीते 1 मई 2022 से दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि चालकों का मानदेय मैदानी मार्ग- 2.61 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है जबकि पर्वतीय मार्ग-3.06 पैसे प्रति किलोमीटर से मानदेय बढ़ाकर ₹3 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। इसी तरह परिचालकों का मानदेय मैदानी मार्ग ₹2. 22 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ₹2. 25 पैसे प्रति किलोमीटर एवं पर्वतीय मार्गों पर ₹2 .59 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ₹2. 62 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
(Uttarakhand Roadways Driver Salary)