Connect with us
Good news for Uttarakhand roadways driver operators, salary increase order issued. Uttarakhand Roadways Driver Salary

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखंड रोडवेज चालक परिचालकों के लिए खुशखबरी बढ़ा मानदेय आदेश हुआ जारी

Uttarakhand Roadways Driver Salary: बढ़ाया गया उत्तराखण्ड रोडवेज के चालक परिचालकों का मानदेय, म‌ई 2022 से मिलेगा लाभ….

लम्बे समय से वेतन बढ़ोतरी की गुहार लगा रहे उत्तराखण्ड रोडवेज के चालक परिचालकों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक बीते 1 म‌ई 2022 से रोडवेज के चालक परिचालकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके आदेश भी जारी हो ग‌ए हैं। बताया गया है कि रोडवेज के चालकों परिचालकों का यह मानदेय प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया गया है। जिसका लाभ तकरीबन 3 हजार संविदा और विशेष श्रेणी के चालक परिचालकों को मिलेगा।
(Uttarakhand Roadways Driver Salary)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बसों समेत टैक्सी, ऑटो रिक्शा और विक्रम का बढ़ेगा किराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज में कार्यरत संविदा एवं विशेष श्रेणी के चालक-परिचालकों के वेतन में बढ़ोतरी हो गई है। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों को इसका लाभ बीते 1 मई 2022 से दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि चालकों का मानदेय मैदानी मार्ग- 2.61 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है जबकि पर्वतीय मार्ग-3.06 पैसे प्रति किलोमीटर से मानदेय बढ़ाकर ₹3 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। इसी तरह परिचालकों का मानदेय मैदानी मार्ग ₹2. 22 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ₹2. 25 पैसे प्रति किलोमीटर एवं पर्वतीय मार्गों पर ₹2 .59 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ₹2. 62 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
(Uttarakhand Roadways Driver Salary)

यह भी पढ़ें- आप भी ले जाते हैं रोडवेज बसों में भरकर सामान, अब बदल चुके हैं उत्तराखंड रोडवेज के नियम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!