Uttarakhand Electric Bus: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दून में हो रहा है ई-बसों का संचालन, जल्द देहरादून पहुंचेगी बसों की तीसरी खेप…
राज्य के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून में ई-बसों का संचालन काफी समय पहले शुरू हो चुका है। अभी तक जहां 10 बसें आईएसबीटी से रायपुर और रायपुर से सेलाकुई के लिए संचालित हो रही थी वहीं अब तीसरे रूट के लिए भी बसों की खेप देहरादून पहुंचने वाली है। बताया गया है कि हैदराबाद से पांच इलेक्ट्रिक बसें, देहरादून के लिए रवाना हो गई है और इनके बुधवार तक राजधानी दून पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद ये पांच इलेक्ट्रिक बसें आईएसबीटी-एयरपोर्ट रूट पर संचालित होंगी।
(Uttarakhand Electric Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज चालक परिचालकों के लिए खुशखबरी बढ़ा मानदेय आदेश हुआ जारी
बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दून में 30 बसों का संचालन किया जाना है। इसकी शुरुआत बीते 21 जनवरी 2021 से हो चुकी है। बात इलेक्ट्रिक बसों की करें तो इनका संचालन सुबह 6 बजे से रात नौ बजे तक किया जा रहा है। बताया गया है कि एक बार चार्ज होने के बाद ये बसें 150 से 180 किमी तक आराम से चल रही है। इन बसों में एससी, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन,आईटीएस डिसप्ले वैरियेबल मैसेज डिसप्ले, प्रत्येक सीट पर यूएसबी पोर्ट, इमरजेंसी बटन, ग्रैब हैंडल्स फायर सिस्टम, हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग, डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं इनका किराया भी काफी कम 10 रूपए से 35 रूपए तक निर्धारित किया गया है।
(Uttarakhand Electric Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लोहाघाट रीठा साहिब के बीच शुरू हुई रोडवेज बस सेवा जानिए शेड्यूल