Haridwar Rishikesh Metro: देहरादून के बाद अब बन रही है हरिद्वार ऋषिकेश में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की योजना, डीपीआर हो चुकी है तैयार, भारत सरकार में तेजी से चल रही है कार्यवाही की प्रक्रिया…
विकास के पथ पर अग्रसर उत्तराखंड में अब परिवहन सेवाओं का जाल तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। सड़क, रेल एवं हवाई सेवाओं के साथ ही अब उत्तराखंड में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की योजना भी जल्द पटरी पर उतरने जा रही है। अभी तक जहां राजधानी देहरादून में नियो मेट्रो चलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है वहीं अब हरिद्वार- ऋषिकेश में भी नियो मेट्रो चलाने के प्रस्ताव को न सिर्फ उत्तराखण्ड मेट्रो परियोजना निदेशक की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है बल्कि इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। डीपीआर के मुताबिक हरिद्वार में संचालित होने वाली नियो मेट्रो के लिए 20 स्टेशन बनाए जाने की योजना है। करीब 34 किमी के इस प्रोजेक्ट की लागत वर्तमान में 2700 करोड़ रुपये आंकी गई है। (Haridwar Rishikesh Metro)
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार-ऋषिकेश में प्रस्तावित मेट्रो नियो परियोजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इस संबंध में उत्तराखण्ड मेट्रो परियोजना के निदेशक जितेंद्र त्यागी का कहना है कि आइएसबीटी से गांधी पार्क तक 10 किमी तथा एफआरआइ से रायपुर तक 13 किमी तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई गई है। वर्तमान में भारत सरकार के इंस्टीट्यूट आफ अर्बन ट्रांसपोर्ट में डीपीआर के संबंध में कार्यवाही तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि सब कुछ सही रहा तो आगामी छह महीने में इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। (Haridwar Rishikesh Metro)