Kotdwar to Najibabad Train: भारतीय रेलवे ने नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच शुरू की अनारक्षित ट्रेन, प्रतिदिन 11:25 बजे होगी नजीबाबाद से रवाना…
कोटद्वार वासियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे ने नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच अनारक्षित ट्रेन का संचालन बीते शनिवार से कर दिया है। नजीबाबाद से प्रतिदिन संचालित हो रही यह ट्रेन केवल एक स्टेशन सनेह रोड पर दो मिनट पर रुकेगी। इस ट्रेन के कोटद्वार और नजीबाबाद के मध्य यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। इस संबंध में मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि नजीबाबाद व कोटद्वार के बीच एक अनारक्षित ट्रेन का संचालन बीते शनिवार से शुरू हो गया है। यह ट्रेन प्रतिदिन संचालित होंगी।
(Kotdwar to Najibabad Train)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड :कोटद्वार दिल्ली के बीच दो ट्रेनों के पुनः संचालन के लिए केंद्रीय रेलमंत्री को लिखा पत्र
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह के अनुसार नजीबाबाद से कोटद्वार के लिए प्रतिदिन संचालित होने वाली यह ट्रेन 04389 सुबह 11:25 बजे नजीबाबाद से चलकर 11:47 बजे सनेह रोड पहुंचेगी। यहां दो मिनट रूकने के पश्चात कोटद्वार के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी तथा यहां से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन पुनः नजीबाबाद के लिए रवाना होगी। जो दोपहर 1:50 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी।
(Kotdwar to Najibabad Train)
यह भी पढ़ें- नैनीताल में 10 जुलाई को दोपहिया वाहनों को नो एंट्री