Uttarakhand Roadways Fare 2022: राज्य परिवहन प्राधिकरण ने लगाई किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर, बढ़ाया गया उत्तराखण्ड रोडवेज सहित सभी सार्वजनिक वाहनों का किराया…
सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में यात्रा करने वाले राज्य के आम लोगों की जेबों का बोझ बढ़ाने वाली एक खबर सामने आ रही है। जी हां… राज्य परिवहन प्राधिकरण ने बीती शाम रोडवेज बसों सहित सभी सार्वजनिक वाहनों के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक किराए में 15 से 25 प्रतिशत बढोतरी की गई है। अर्थात उत्तराखण्ड रोडवेज के साथ केमू, जीएमओयू, टैक्सी, मैक्स, बोलेरो, सिटी बस एवं आटो, रिक्शा तथा विक्रम से यात्रा करने पर अब आपको पहले से ज्यादा रूपये चुकाने पड़ेंगे। बताया गया है कि बढ़ा हुआ किराया शनिवार से ही लागू कर दिया गया है।
(Uttarakhand Roadways Fare 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : जुलाई माह से महंगा हो जाएगा देहरादून दिल्ली का सफर, जाने कितना बढ़ेगा किराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में उत्तराखण्ड रोडवेज सहित सभी सार्वजनिक वाहनों के किराए में बढ़ोतरी हो गई है। बताया जा रहा है कि रोडवेज और निजी बसों के लिए मैदानी मार्गों पर किराया 1.05 रूपए से बढ़ाकर 1.28 रूपए और पर्वतीय मार्गों पर 1.50 रूपए से बढ़ाकर 1.83 रूपए प्रति किमी कर दिया गया है। इसी तरह टैक्सी वाहनों का किराया भी 22 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। चारधाम यात्रा पर चलने वाली बसों का किराया 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया गया है। एक सिटी बसों का किराया अब सात रुपये के स्थान पर 9 रुपये प्रति दो किमी किया गया है। इसके अतिरिक्त टैक्सी, मैक्स आदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने के लिए मैदानी मार्गों पर 14 रुपये के स्थान पर 16 रुपये प्रति किमी एवं पर्वतीय मार्गों पर 16 रुपये के स्थान 18 रुपये प्रति किमी किराया निर्धारित किया गया है।
(Uttarakhand Roadways Fare 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बसों समेत टैक्सी, ऑटो रिक्शा और विक्रम का बढ़ेगा किराया