नई टिहरी में भारी बारिश से तबाही मकान हुए छतिग्रस्त लोगों में मची भगदड़
Published on
By
राज्य में लगातार जारी मूसलाधार बारिश से तबाही का मंजर जारी है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां नई टिहरी में बारिश से चार मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है परन्तु अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक चारों मकानों में रहने वाले लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। इतना ही नहीं क्षेत्र के पिंसवाड़, उणी, बनाली में ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और बारिश से चार पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
(New Tehri Rain)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में दो जगह फटा बादल हेलीपैड छतिग्रस्त और बह गया पुल
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा के दिखोल गांव में रहने वाले खेम सिंह रावत का मकान रविवार को अचानक क्षतिग्रस्त हो गया। वो तो गनीमत रही कि घटना का पूर्वाभास होने पर परिवार के सदस्यों ने तुरंत बाहर की ओर भागकर अपनी जान बचाई। उधर दूसरी ओर ग्राम बागी में मोहन लाल के मकान पर बोल्डर गिरने से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अतिरिक्त जौनपुर प्रखंड के ग्राम अंगेडा का ग्राम पंचायत भवन और विनीता देवी का मकान भी रविवार को हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। तीनों घरों में रहने वाले लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया अन्यथा परिणाम काफी भयावह हो सकता था। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम क्षेत्र की ओर रवाना हो गईं हैं।
(New Tehri Rain)
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: सड़क पर चल रहे थे लोग तभी ऊपर से टूट कर गिर पड़ा पहाड़ी, वीडियो आई सामने
Uttarakhand weather latest update: उत्तराखंड में आगामी दिनों बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे समेत शीतलहर का...
Uttarakhand weather alert today: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के बाद शीत लहर चलने की...
Uttarakhand snowfall 2024 : प्रदेश मे सीजन की पहली बर्फबारी, चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद...
Uttarakhand rain snowfall alert: उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश और बर्फबारी का अनुमान, लुढ़क सकता है...
Uttarakhand weather news live: पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरा बरपाएगा कहर, मौसम...
Uttarakhand weather in November: : उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में देरी से होगा इस बार ठंड...