Tehri Garhwal news: जंगल से घास लेकर लौट रही थी महिला, एकाएक उफान पर आ गया नैलचामी गधेरा, तेज बहाव में बहने से महिला की मौत…
राज्य में मौसम का कहर जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां कई पर्वतीय सड़क मार्गों पर मलवा आने से यातायात बाधित हैं वहीं नदी नाले और गधेरों के उफान पर आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां अचानक उफान पर आए बरसाती नाले की चपेट में आने से घास लेकर जंगल से घर वापस लौट रही एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।
(Tehri Garhwal news)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली क्षेत्र के नैलचामी पट्टी के जाख गांव निवासी लीला देवी पत्नी रविंद्र लाल, रोज की तरह रविवार को भी गांव की ही एक अन्य महिला निकिता के साथ घास लेने जंगल गई थी। बताया गया है कि जैसे ही दोनों महिलाएं घास लेकर वापस घर लौट रही थी तभी अचानक नैलचामी गधेरा उफान पर आ गया। एकाएक नैलचामी गधेरे का जलस्तर बढ़ जाने से लीला देवी पानी के तेज बहाव में बहने लगी। इससे पहले की निकिता कुछ सोच समझ पाती, लीला एकाएक उसकी आंखों से ओझल हो गई। जिस पर निकिता ने चीख पुकार मचाकर मदद की गुहार लगाई। निकिता की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन के बाद मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Tehri Garhwal news)