Kashipur Guldar Attack News: गुलदार ने दिनदहाड़े हमला कर झोपड़ी के बाहर बंधी पांच बकरियों को बनाया निवाला, पूरे गांव में दहशत का माहौल..
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां भोगपुर गांव में एक गुलदार ने झोपड़ी के बाहर बंधी पांच बकरियों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बना लिया। इनमें से एक बकरी को गुलदार अपने मुंह में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। सुबह-सुबह हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताया गया है कि गुलदार इससे पूर्व भी गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है।
(Kashipur Guldar Attack News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र के भोगपुर गांव में एक गुलदार ने झोपड़ी के बाहर बंधी पांच बकरियों में से चार बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला। जबकि एक बकरी को वह उठा कर अपने साथ ले गया। इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आननफानन में उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक बकरियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को शीघ्र ही गुलदार को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
(Kashipur Guldar Attack News)