Pithoragarh Landslide News Today: भीषण हादसे में महिला की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में पसरा मातम….
उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते न जाने कितने लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं, अभी फिर एक खबर पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पत्थरों और बोल्डर की चपेट में आने से सैणराथी गांव की एक महिला की मौत हो गई। जिससे दो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के सैंणरांथी गांव निवासी 44 वर्षीय हंसा देवी पत्नी गंगा सिंह मवेशियों को लेकर जंगल गई थी। बता दें कि चारा काटने के दौरान हंसा राजस्व ग्राम उपदीया के भूखाल तोक में अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर और बोल्डर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हंसा की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि हंसा देवी गाय, बकरी पालकर परिवार चलाती थी वहीं परिवार की सारी जिम्मेदारी हंसा पर ही थी। क्योंकि हंसा के पति गंगा सिंह पैरों से दिव्यांग हैं। हंसा के परिवार में पति एंव दो बच्चे हैं।बेटा 18 वर्षीय मनोज उच्च शिक्षा ले रहा है जबकि 15 वर्षीय बेटी पूजा 10वीं की छात्रा है। परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही बच्चों को पढ़ा रही हंसा की मौत से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। सैंणराथी, बेडूमहर एवं किमखेत की ग्राम प्रधानों ने सरकार, प्रशासन और गैर सरकारी संस्थाओं से प्रभावित परिवार की मदद करने की अपील की है।
(Pithoragarh Landslide News Today)