Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ी से गिरा भारी भरकम बोल्डर, युवक की मौत, 5 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

Champawat landslide news: दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम…

उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते न जाने कितने लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं। वही राज्य के चंपावत जिले से एक और दुखद खबर सामने आ रही है जहां पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया गया ।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही 5 छोटे- छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया।
(Champawat landslide news)


यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरा भारी-भरकम बोल्डर, महिला की मौत दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के बाराकोट विकास खंड के नौमाना निवासी महेश चन्द्र जोशी उम्र 38 वर्ष पुत्र ज्वाला दत्त गांव में चल रहे गौरा महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरकर महेश के सिर पर लगा और वह अचेत होकर गिर गया। सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने आनन-फानन में घायल को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सको ने युवक को म्रत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। ग्राम प्रधान सुनीता जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान संजय जोशी, शंकर दत्त, भैरव दत्त, उमेश जोशी, ललित मोहन जोशी, मनोहर जोशी आदि ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
(Champawat landslide news)

यह भी पढ़िए:पिथौरागढ़: शहीद दिनेश बोहरा का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव तो बिलख पड़े परिजन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!