Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: डाक्टरों ने जांच कर प्रसूता को भेजा घर, महिला ने बीच चौराहे पर दिया बच्चे को जन्म

Haldwani News: परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप, मामला संज्ञान में आने पर सीएमएस ने दिए जांच के आदेश…

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली आज किसी से छिपी नहीं है। कहीं चिकित्सकों का अभाव तो कहीं स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के कारण आम जनता को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी तो गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है। ऐसे में भी यदि अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों या अन्य स्टाफ द्वारा लापरवाही बरती जाए तो इसका खामियाजा आम जनमानस द्वारा भुगतना लाजमी है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की ऐसी ही एक खबर आज फिर हल्द्वानी महिला चिकित्सालय से सामने आ रही है जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच के बावजूद गर्भवती महिला को भर्ती ना करने के कारण महिला को बीच सड़क पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। वो तो भगवान का शुक्र है कि फिलहाल जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं अन्यथा ऐसे मामलों में किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
(Haldwani News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रसूता को रेफर ही करते रहे डॉक्टर, अस्पताल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के गफूर बस्ती की रहने वाली सब्बो पत्नी इमरान गर्भवती थी। बीते रोज प्रसव पीड़ा होने पर इमरान, सब्बो को लेकर महिला अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने सब्बो की जांच के उपरांत एक-दो दिन बाद प्रसव होने की बात कहते हुए परिजनों से उसे घर ले जाने को कहा। जिस पर इमरान सब्बो को लेकर घर की ओर चल दिए परंतु जैसे ही वह छतरी चौराहा पर पहुंचे तो सब्बो ने बीच चौराहे पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। जिससे परिजन हक्के बक्के रह ग‌ए। उन्होंने तुरंत जच्चा बच्चा को घर पहुंचाकर अस्पताल प्रशासन को मामले से अवगत कराते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। इस संबंध में सीएमएस ऊषा जंगपानी का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।
(Haldwani News)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते महिला ने सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!