Bageshwar Bus Depot: अलग जिला बनने के लगभग पच्चीस वर्षों बाद बागेश्वर को मिली रोडवेज डिपो की सौगात, अब यहां से सीधे रवाना होगी रोडवेज बसें…
बागेश्वर के लोगों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. बागेश्वर मे अब चार सितंबर को बस डिपो का उद्घाटन होने जा रहा है। जहां से अब दून दिल्ली समेत नौ अन्य जगहों पर बसो का संचालन किया जाएगा। जिससे बागेश्वर तथा आसपास के लोगो लिए आने जाने के लिए काफी सहूलियत होगी। बता दें कि इससे पहले देहरादून तथा दिल्ली जाने के लिए यहां के लोगों को अल्मोड़ा या हल्द्वानी जाना पड़ता था लेकिन अब इन रूटों पर बागेश्वर से बसों का संचालन होने से लोगों को आसानी होगी।जीएम संचालन दीपक जैन ने मंगलवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
(Bageshwar Bus Depot)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रोडवेज बसों का संचालन होगा ठप, आउटसोर्स से भर्ती के विरोध में उतरे कर्मचारी
बता दे कि नए बस डिपो से शुरुआत में पुरानी गाडिय़ों का ही संचालन किया जाएगा। बताते चले कि नैनीताल रीजन के अलग-अलग डिपो से यहां बसें दी गई हैं। बीते 18 जुलाई को शासन द्वारा बागेश्वर में परिवहन निगम का नया डिपो बनाने की स्वीकृति दी गई थी। वही अब बागेश्वर मे डिपो बनने के बाद बसो के संचालन से लेकर आफिस, तकनीकी स्टाफ भी होगा। मुख्यालय से जारी आदेशानुसार बागेश्वर का सबसे नजदीकी रोडवेज अल्मोड़ा डिपो है। इस कारण अल्मोड़ा एआरएम को यहां की जिम्मेदारी भी दी गई है। ई-टिकट मशीन सहित अन्य संसाधन यहां मुहैया कराने के निर्देश भी मुख्यालय द्वारा दिए गए है। बागेश्वर डिपो से 21 बसों का संचालन नौ रूटो पर किया जाएगा। जिनमे बागेश्वर से दून, बरेली, दिल्ली आदि रूट शामिल है। वही अल्मोड़ा, भवाली, काठगोदाम, पिथौरागढ़ व पर्वतीय डिपो से भी बसें मुहैया करवाई गई है। नई बसे मिलने पर रानीखेत, टनकपुर, नैनीताल समेत अन्य रूटों पर भी यहा से सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
(Bageshwar Bus Depot)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुमाऊं वासियों का इंतजार हुआ खत्म, 1 सितंबर से रानीबाग पुल पर दौड़ेंगे वाहन