Champawat Nisha Bohra Missing: काफी खोजबीन के बाद भी नहीं चला पता, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, साथ ही आम जनता से भी लगाई मदद की गुहार…
चंपावत जिले के खर्ककार्की गांव निवासी कुंदन सिंह की बेटी निशा बोहरा शुक्रवार को एकाएक लापता हो गई है। बताया गया है कि निशा सातवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजन बेटी की तलाश में परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों तथा निशा के सभी दोस्तों से बात करने तथा बेटी की काफी खोजबीन के बाद भी जब निशा का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके साथ ही परिजनों ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी ने उनकी बेटी को कहीं देखा तो उन्हें या पुलिस को इसकी सूचना दें।
(Champawat Nisha Bohra Missing)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं के बाद अब गढ़वाल से दो लड़कियां हुई गुमशुदा, कुल केस हुए 7
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस को सौंपी बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट में निशा के पिता कुंदन सिंह ने बताया है कि उनकी पुत्री निशा बोहरा, विवेकानंद विद्या मंदिर में कक्षा सात में पढ़ती है। उन्होंने निशा के शुक्रवार दोपहर को घर पर किसी को कुछ बताए कहीं चले जाने की बात कही है। कुंदन के मुताबिक जब शाम तक भी निशा घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई। परन्तु उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता निशा के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आता है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे।(Champawat Nisha Bohra Missing)
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा नासमझ बेटे का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे⇓
कोतवाली पुलिस – 9411112918