Missing SDM Anil Chanyal: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एसडीएम अनिल चन्याल, पुलिस तलाश में जुटी…
राज्य के चंपावत जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसडीएम सदर अनिल चन्याल सरकारी आवास से लापता हो गए हैं। इस खबर से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया गया है कि वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए हैं जबकि, उनका निजी नंबर भी बंद आ रहा है। सूचना मिलने पर हरकत में आए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर बातचीत कर मामले की तहकीकात युद्ध स्तर पर करने के दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएम से सर्विलांस की मदद लेने एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक करने को भी कहा हैं। कमिश्नर के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
(Missing SDM Anil Chanyal)
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जिला मुख्यालय में तैनात एसडीएम सदर अनिल चन्याल संदिग्ध परिस्थितियों में एकाएक लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जब उनका स्टाफ के सदस्य ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक एसडीएम के रसोइए ने उनके स्टाफ को इस बात की सूचना दी कि बीते दो दिनों से वह छुट्टी पर थे। छुट्टी पर जाने से पूर्व उन्होंने एक नोट रसोईए को दिया था। पुलिस के मुताबिक इस नोट में लिखा था कि उनके सरकारी फोन को आपदा प्रबंधन विभाग को दे दिया जाए क्योंकि ये आपदा प्रबंधन विभाग की ही संपति हैं।
(Missing SDM Anil Chanyal)