Dehradun Bus Accident: आग का गोला बनी बस, मची चीख पुकार, हादसे के वक्त बस में सवार थे 28 तीर्थयात्री..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां तीर्थयात्रियों से भरी एक बस में एकाएक आग लगने से अफरातफरी मच गई। बताया गया है कि बस में गुजरात से आए तीर्थयात्री सवार थे, जो चारधाम यात्रा के लिए अपने घरों से निकलें थे। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। अभी तक हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है परन्तु इस हादसे में आग का गोला बनी बस जहां पूरी तरह कबाड़ हो गई है वहीं यात्रियों का सारा सामान भी जलकर राख हो गया है।
(Dehradun Bus Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती कार के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर, एक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के यात्रियों से भरी एक बस शनिवार को यमुनोत्री की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र के कटापत्थर के पास पहुंची तो एकाएक बस में आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 28 लोग (21 यात्री गुजरात यात्री, दो टूर गाइड, चार कुकिंग स्टाफ और एक बस चालक) सवार थे।
(Dehradun Bus Accident)