Sachin Tendulkar Dehradun: देहरादून में होने जा रहा है अंतराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, महामुकाबले के लिए पहुंचने लगे दिग्गज खिलाड़ी, सचिन की अगुवाई में पहुंची भारतीय टीम….
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे संस्करण के अंतर्गत होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के लिए किक्रेटरो का देहरादून आगमन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी देहरादून पहुंच गए है। बता दे कि सचिन सहित ये सभी खिलाड़ी मंगलवार दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ वे होटल हयात के लिए रवाना हुए। वही एयरपोर्ट पर उन्हे देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़़ गई। सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रशंसको को निराश नहीं किया उन्होंने एक बच्चे को उसकी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। बताते चले कि इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाड़ी दून पहुंचे गए थे।
(Sachin Tendulkar Dehradun)
यह भी पढिए:गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: कपिल का भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयन, कुमाऊं रेजिमेंट में है तैनात
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितंबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होनी है। बता दे कि 21 से 24 सितंबर तक रोज एक-एक मैच खेला जाना है तथा 25 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। बताते चले कि देहरादून में होने वाले पहले मैच में ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होने वाला है। जबकि दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल की इंग्लैंड लीजेंड्स टीम से होगा।
21 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा।
22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
23 सितंबर को आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
24 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
25 सितंबर को आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स, शाम साढ़े तीन बजे से तथा
25 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से।
(Sachin Tendulkar Dehradun)