UTTARAKHAND roadways latest news: उत्तराखण्ड रोडवेज ख़रीदेगा 610 नई बसें, दिल्ली देहरादून रूट पर संचालित होंगी इनमें से 200 बसें, यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर…
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के लिए उत्तराखण्ड रोडवेज की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. उत्तराखण्ड परिवहन निगम जल्द 610 नई बसें खरीदने जा रहा है। ये बसें देहरादून दिल्ली रूट पर चलाई जाएगी। बीते रोज राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास की अध्यक्षता में हुई परिवहन विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही बैठक में दुर्घटना राशि, मृतक कर्मियों के आश्रितों को नौकरी और सुरक्षा निधी बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई।
(UTTARAKHAND roadways latest news) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में रोडवेज को कंडक्टर ने लगाया ऐसा चुना अब जाएगी सीधे नौकरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन निगम जल्द 610 नई बसें खरीदने जा रहा है। बीते रोज परिवहन मंत्री चंदन राम दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि इन नई बसों में से 200 बसें बीएस-6 मानक की होंगी, जो देहरादून से दिल्ली के लिए चलेंगी। बताया गया है कि 21 अक्टूबर को परिवहन विभाग बोर्ड की एक बैठक होनी है, जिसमें मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि वर्ष 2016 के बाद से मृतक आश्रितों को परिवहन विभाग में नौकरी दिये जाने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था।
(UTTARAKHAND roadways latest news)