Bageshwar Bike Accident: ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ भयावह सड़क हादसा, पत्थर पर सिर टकराने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत, हेलमेट पहना होता तो शायद बच सकती थी जान…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाले दर्दनाक सड़क हादसों की कड़ी में आज एक दुखद खबर राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक के एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक तो बाइक सवार दोनों ही युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था और दूसरा बाइक की गति भी काफी तेज थी। जिसके कारण उनके सिर फट गए और मौके पर ही मौत हो गई। उनका यह भी कहना है कि यदि युवकों ने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
(Bageshwar Bike Accident) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, 6 माह पूर्व हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के गोलना, असों गांव निवासी चंदन सिंह शाही पुत्र आन सिंह, गांव के ही अपने दोस्त भरत सिंह पुत्र कुंदन सिंह के साथ बाइक, वाहन संख्या यूके-06-ए- 8724 से अपने गांव की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक कौसानी-गरुड़-बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आइटीआइ के पास पहुंची तो आरएफसी लेकर गरुड़ की तरफ जा रहे एक ट्रक वाहन संख्या यूके-02-सी-1117 को ओवर टेक करते समय एकाएक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस हादसे में जहां बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं पत्थर पर सिर टकराने से बाइक सवार दोनों युवकों की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया साथ ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाम खुलवा दिया है।
(Bageshwar Bike Accident)